loktantranews:गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले एक 14 साल के एक लड़के ने बिल्ली का बच्चा नहीं दिलाने पर मां से नाराज होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की है, लड़के का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।
इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित आदित्य मेगा सिटी में रहने वाले पवन सिंह के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पवन सिंह चीन स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और फिलहाल वहीं पर हैं। गुरुवार सुबह उनके बेटे मानव सिंह (14) का शव फ्लैट के कमरे में चुनरी से बनाए गए फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। करीब सवा दस बजे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कक्षा 10वीं पढ़ने वाला मानव दिल्ली के छतरपुर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही रह रहा था।परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को बिल्ली का बच्चा मंगाने की जिद करते हुए मानव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद दरवाजा नहीं खोला। गुरुवार सुबह महिला जिम ट्रेनर के आने के बाद जब दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला गया तो फंदे मानव का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
मानव की मां ने पुलिस को बताया कि फोन पर मानव के पिता ने उसे बिल्ली का बच्चा दिलाने की बात कही थी, लेकिन मानव ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। परिजनों का कहना है कि पहले भी कई बार मानव गुस्सा होकर कमरे का दरवाजा बंद कर लेता था, इसलिए उन्होंने सोचा कि गुस्सा शांत होने के बाद वह खुद ही बाहर आ जाएगा। वहीं, मानव पबजी खेलने का भी शौकीन था, हालांकि मानव की नाराजगी में पबजी खेलने से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है।