loktantranews: हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में कार सवार लगभग छह बदमाशों ने दिल्ली से मोहाली जा रहे युवक से रविवार रात गाड़ी छीन ली। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को दिल्ली से मोहाली जा रहे एक व्यक्ति से कार में सवार लगभग छह बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर गाड़ी लूट ली। जुलाना में गाड़ी लूटपाट की यह तीसरी घटना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
मोहाली के भागोमाजरा गांव के सतनाम सिंह ने जुलाना पुलिस को शिकायत दी है कि रविवार को वह किसी काम के लिए दिल्ली गए थे। देर रात वह दिल्ली से वापस मोहाली जा रहे थे और जब वह पौली और किला जफरगढ़ गांवों के बीच में पहुंचे इस दौरान वहां कार सवार पांच-छह बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर उनसे गाड़ी छीन ली और रोहतक की तरफ फरार हो गए।