loktantranews: कुख्यात बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने शाहबेरी के गुनहगारों पर नजर टेढ़ी कर दी है। शाहबेरी प्रकरण के गैंगस्टर बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है जिसमें आठ लग्जरी कारें, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटर है। सभी गाड़ियों को क्रेन से खिचवा कर बिसरख कोतवाली में खड़ा कराया गया है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत बिल्डरों पर कार्रवाई की गई है। बिल्डर मुदगल, सूरज शर्मा, संजीव कुमार, सत्यम व ऋषि त्यागी की संपत्ति जब्त की गई है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने लैंड रोवर, स्कॉर्पियो, होंडा सिटी सहित कुल आठ लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि बिल्डरों ने शाहबेरी में अवैध फ्लैट बेचकर संपत्ति अर्जित की थी। पिछले कई दिनों से पुलिस बिल्डरों की लग्जरी गाड़ियां तलाश रही थी। रविवार को सफलता मिली और गाड़ियों को कोतवाली लाया गया। बीते 17 जुलाई 2018 को शाहबेरी में दो अवैध इमारतें गिरने से नौ लोग की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से 426 इमारतें शाहबेरी में बनाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर पुलिस-प्रशासन ने बिल्डरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वर्तमान में गैंगस्टर बिल्डरों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
