loktantranews: मौसम की मेहरबानी से इस साल दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के दर्जनभर से अधिक शहरों के करोड़ों लोगों को भी काफी साफ हवा मिल रही है। अब साफ हवा के मामले में राजधानी दिल्ली ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को इस वर्ष चौैथी बार साफ हवा में सांस लेने का मौका लोगों को मिला। लोग मॉर्निंग वॉक के दौरान वातावरण में आए बदलाव को महसूस भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बारिश का दौर जब तक चलेगा, दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ ही रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 45 रहा। इससे पूर्व 20 और 13 अगस्त को दिल्ली का एयर इंडेक्स 50 रहा था, जबकि इसी साल 28 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद एयर इंडेक्स न्यूनतम स्तर 45 पर पहुंच गया था। उस समय सड़कों पर ट्रैफिक नहीं था, औद्योगिक इकाइयां भी बंद थीं, होटल-दुकानें बंद थीं। इसी वजह से एयर इंडेक्स में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट दर्ज की गई थी। इस स्तर की हवा मिलना राजधानी के लिए सपने से कम नहीं है।
