देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus in india) के मामले बढ़कर 34 लाख के पार चले गये हैं. कोरोना के कुल केसेज में दुनिया में तीसरे नंबर पर आने के बाद भारत अब मौतों के लिहाज से भी इस स्थान पर पहुंच चुका है. भारत में मरने वालों की संख्या 62 हजार के पार हो गई है. अभी इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. इधर, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अनलॉक 4.0 (Unlock-4) की चर्चा लोगों की जुबां पर है. इसको लेकर गृह मंत्रालय की तैयारियां भी जोरों पर है. झारखंड (lockdown extension )के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केंद्र सरकार से पहले ही राज्य में अनलॉक की गाइउलाइन (Unlock 4.0 guidelines) जारी कर दी है. आज सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. JEE और NEET की परीक्षा को लेकर विरोध जारी है. देश और दुनिया की बडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…
देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34,63,973
देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34,63,973 है, जिसमें 7,52,424 सक्रिय मामले, 26,48,999 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 62,550 मौतें शामिल हैं
