loktantranews: दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ले गार्डन सोसायटी में रहने वाले तो प्रॉपर्टी डीलरों को विवाद के दौरान उनके ही दो दोस्तों ने गोली मार दी। दोनों प्रॉपर्टी डीलर विराट और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई है। गोली कांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि विराट को सात व उसके साथी को तीन गोलियां मारी गई है।बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में विराट अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात दस बजे के करीब वह अपने दोस्त अरुण त्यागी व दो अन्य के साथ पार्किंग में गाड़ी में बैठकर बीयर पी रहे थे। गाड़ी में बीयर पीते दौरान चारों दोस्तों के बीच आपस में विवाद हुआ। विवाद में दो दोस्तों ने विराट को सात व अरुण को तीन गोलियां मारी। विराट की मौके पर ही मौत हो गई। वही अरुण की अस्पताल में मौत हुई है। घटना के बाद सोसायटी के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया कि घटना में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
