Loktantranews : दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (विजिलेंस) की फरीदाबाद टीम ने खेड़ी पुल थाने में तैनात एक हवलदार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हवलदार का नाम इस्लाम हैं। घरों में अर्थिंग लगाने वाले एक ठेकेदार ने हवलदार पर अर्थिंग के लिए गड्ढा खोदने की एवज में पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उसका तीन हजार रुपये में हवलदार के साथ सौदा तय हुआ था। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी हवलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत के तीन हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। वजीरपुर रोड निवासी पीड़ित ठेकेदार संजीत कुमार ने बताया कि वह घरों में बिजली अर्थिंग का काम करते हैं। इसके लिए उन्हें बोरवेल की तरह जमीन में 30 से 40 फुट गहरा गड्ढा खोदना पड़ता है। तीन दिन पहले संजीत खेड़ीपुल थाना क्षेत्र के एक घर में अर्थिंग का काम कर रहे थे। गड्ढा खोदने के लिए मशीन लगाई हुई थी। तभी हवलदार इस्लाम वहां पहुंच गए। उन्होंने ठेकेदार पर बोरवेल करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करने की धमकी दी। संजीत कुमार ने हवलदार को बताया भी कि बोरवेल नहीं कर रहे, अर्थिंग के लिए गड्ढा कर रहे हैं। मगर हवलदार मानने को तैयार नहीं हुआ। उसने पांच हजार रुपये की मांग कर डाली। तीन दिन तक जब हवलदार संजीत कुमार को लगातार फोन करता रहा तो तीन हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इधर संजीत ने मामले की शिकायत विजिलेंस से भी कर दी थी। सोमवार को खेड़ीपुल के समीप पैसे देने की बात हुई थी। ठेकेदार से पैसे लेते ही वहां मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में विजिलेंस इंस्पेक्टर त्रिभुवन शर्मा की टीम ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाउडर लगे तीन हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया।
