नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने घोषणा की है कि ट्रेनों के सबसे ज्यादा व्यस्त रूट्स पर 21 सितंबर 2020 से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) चलाने का फैसला लिया गया है. ये क्लोन ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित (Fully Reserved) होंगी और पहले से तय समय पर चलेंगी. इनकी रफ्तार मुख्य ट्रेन से ज्यादा होगी. साथ ही इनके स्टॉपेज भी मुख्य ट्रेन के मुकाबले कम (Limited Stoppages) होंगे. इससे दोनों ट्रेनें आखिरी स्टेशन पर करीब-करीब एक ही समय पर पहुंचेंगी.रेल मंत्रालय ने बताया कि 19 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों को हमसफर रैक्स (Humsafar Rakes) का इस्तेमाल कर चलाया जाएगा. वहीं, 1 जोड़ी लखनऊ दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन को जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) की तरह चलाया जाएगा. हमसफर रैक का किराया (Fare) हमसफर ट्रेन के बराबर होगा. वहीं, जनशताब्दी रैक का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. मंत्रालय के मुताबिक, क्लोन स्पेशल ट्रेन का एडवांस्ड रिजर्वेशन पीरियड (ARP) 10 दिन का होगा. इन क्लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा.
