Loktantranews: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या में शामिल फरार महिला को घटना के 10 दिन बाद क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-91 से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस मामले में महिला के प्रेमी नरेंद्र को उन्होंने पहले ही गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर ले रखा था। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार व कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। दोनों ही आरोपियों को क्राइम ब्रांच-85 ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।क्राइम ब्रांच प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्या नगर से लापता 31 वर्षीय रजत वशिष्ठ उर्फ शैंकी की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर 5 सितंबर की रात ही कर दी थी। प्रेमी ने शव को चादर में गठरी की तरह बांधकर कार की पिछली सीट पर रखा और ले जाकर गांव खेकड़ा बागपत यूपी के पास नाले में फेंक दिया था। इस मामले में पहले परिवार ने रजत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि मामला हत्या का था।इंस्पेक्टर सुमेर ने बताया कि घटना के बाद नरेंद्र को शुक्रवार को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया। इस दौरान उसने हत्या की पूरी गुत्थी बताई। उसकी निशानदेही पर मृतक रजत के शव को नाले से बरामद किया गया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार व कार भी क्राइम ब्रांच ने बरामद किया।क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक रजत की पत्नी अलका को सेक्टर-91 से सोमवार रात को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि पूछताछ में अलका ने बताया कि वो बीते सात दिनों से दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपी हुई थी। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 5 सितंबर की रात उसने नींद की गोलियां मिलाकर परिवार वालों को खाना खिला दिया था। रात करीब 12 बजे नरेंद्र कार लेकर आया। अलका ने उसके लिए दरवाजा खोला। नरेंद्र ने बेडरूम में सो रहे रजत की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने अलका से हत्या में प्रयोग किया गया मोबाइल व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
