loktantranews: फतेहाबाद. सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद में देसी घी बनाने वाली एक फैक्ट्री पर बीती देर रात को छापा मारा. टीम ने इस फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में तैयार घी, रिफाइंड ऑयल, वनस्पति ऑयल, केमिकल तथा देसी घी की गंध देने वाला केमिकल भी बरामद किया है. इसके साथ ही टीम ने हजारों की संख्या में विभिन्न मार्कों के खाली डिब्बे, रेपर और केन बरामद किए हैं जिनमें घी को पैक कर अलग अलग नाम से बाजार में बेचा जाता था.
