Loktantranews: पानीपत में तीन अलग-अलग जगहों से मिले तीन महिलाओं के शव के मामले का पर्दाफाश हो गया है। उन महिलाओं की हत्या करके शव को फेंका गया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग जगह शव फेंके गए। पुलिस ने अब इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है। शव दो बेटियों और एक मां के थे। तीनों की हत्या हुई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक बेटी का पति है। हत्या के बाद साली और सास से दुष्कर्म भी किया था।
दअरसल, सात, आठ और नौ सितंबर को समालखा के अलग-अलग जगहों से तीन महिलाओं के शव मिले थे। उनमें से दो अर्धनग्न हालात थे। किसी पर चाकू से वार किया गया तो किसी की गला दबाया गया। खुर्द-बुर्द करने की नीयत से एक शव को नाले में गिराया गया, एक के चेहरे पर आग लगा दी गई। रेलवे लाइन किनारे तो जलने के बाद युवती का केवल कंकाल ही मिल पाया था। पुलिस ने शिनाख्त करते हुए जांच शुरू की तो राज खुला।
सीआईए- वन पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी। समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए ट्रिपल मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को काबू किया। आरोपित ने अपनी पत्नी, साली और सास की हत्या कर शव को अलग-अलग जगह फेंका था। पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरू की तो कडि़यां जुड़ती गईं। सीआईए वन टीम ने पत्नी, साली और सास की हत्या करने के आरोपी नूरहसन को अदालत पेश कर 28 सितंबर तक रिमाड पर लिया है।
