Loktantranews: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जिस तरह से बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की बात सामने आई है। उससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। इस केस की जांच में एनसीबी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे रोज नये-नये चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है।आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके साथ बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। शनिवार सुबह दीपिका को एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था। उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश संग उनकी ड्रग्स चैट मिली थी, जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार केपीएस महलोत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा एनसीबी की एक महिला अफसर भी दीपिका के साथ इंटेरोगेशन रूम में मौजूद हैं।
