Loktantranews: हरियाणा के यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निर्दयी बाप ने अपनी 4 दिन की बेटी की इसलिए हत्या (Murder) कर दी, क्योंकि वह बेटा चाहता था. उसने बच्ची पर दोनों टांगें रख दीं, वजन के चलते बच्ची सांस नहीं ले पाई और उसकी मौत (Death) हो गई. वारदात के बाद आरोपित फरार है. आरोपी की पत्नी किसी तरह से तड़के 3 बजे सदर यमुनानगर थाने में पहुंची. उन्होंने यहां मामले की शिकायत पुलिस में दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक बच्ची की मां ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह यूपी के थाना भवन की रहने वाली हैं. यहां किराए पर रहते हैं. उनकी शादी नीरज के साथ हुई थी. कई साल तक उन्हें कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ. 7 साल बाद 24 सितंबर 2020 को बेटी पैदा हुई. उसका नाम उन्होंने काकी रखा था. उनहोंने आरोप लगाया कि 28 सितंबर को पति घर पर नशा कर आया था. वह बेड पर बच्ची के पास लेट गया और बच्ची पर टांगें रख दीं. कुछ देर बाद जब उसने बच्ची को देखा तो निकाला, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.