Loktantra news: ग्रेटर फरीदाबाद गांव प्रह्लादपुर-बडौली के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से मोटरसाइकिल युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर बैठा उसका साथी घायल हो गया। नवयुवक कार चालक ने दो अन्य मोटरसाइकिलों व एक साइकिल को भी टक्कर मारी। साइकिल चला रहे किशोर सहित दो अन्य मोटरसाइकिल चालक भी घायल हैं। मृतक की पहचान गांव मिर्जापुर निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है। वे वर्ल्ड स्ट्रीट के पास स्थित एक दूध एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इसी दूध एजेंसी में सेल्समैन का काम करने वाला जवाहर कालोनी निवासी बल्लू मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था। उसके हाथ-पैरों में फ्रेक्चर है और अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने बल्लू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। दीपक के स्वजनों का आरोप है कि टक्कर मारने वाला नवयुवक अपने दो अन्य साथियों से कार रेस लगा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है।बल्लू ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह बीपीटीपी सोसायटी में दूध सप्लाई करके वे मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। दीपक शर्मा मोटरसाइकिल चला रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दो मोटरसाइकिलों और एक साइकिल को टक्कर मारती हुई उनकी मोटरसाइकिल से आ टकराई। अचानक टक्कर लगने दीपक शर्मा और बल्लू सड़क पर गिर पड़े। दीपक शर्मा का सिर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने दीपक शर्मा को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों के नाम समीर जैन और प्रदीप हैं।