Loktantra news: कोहरे को देखते हुए भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी। रेलवे ने 17 दिसंबर से 29 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है। मालदा के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया, रेलवे बोर्ड ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कुछ ट्रेनों का फेरा घटाया है। इसमें विक्रमशिला का फेरा भी घटा है।
ट्रेन-02367: भागलपुर से आनंद विहार : मंगलवार और गुरुवार को नहीं खुलेगी।
इस दिन रहेगी रद्द : 17, 22, 24, 29 और 31 दिसंबर। नए साल में 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 जनवरी।
ट्रेन-02368: आनंद विहार से भागलपुर : बुधवार और गुरुवार को नहीं खुलेगी।
इस दिन रहेगी रद्द: 18, 23, 25 और 30 दिसंबर। नए साल में 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 जनवरी।