loktantranews: दिल्ली सरकार ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली परिवहन विभाग ने HSRP नहीं होने पर मंगलवार को 239 फोर-व्हीलर्स का चालान काटा. परिवहन विभाग ने इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 9 टीमों को तैनात किया था. दिल्ली परिवहन विभाग के निशाने पर अभी सिर्फ फोर-व्हीलर्स हैं, टू-व्हीलर्स को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है. कुछ दिन बाद उन्हें भी पकड़ा जाएगा और चालान काटा जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर 5,500 से 10,000 रुपये तक चालान काट रहा है.

दिल्ली परिवहन विभाग ने कल दिल्ली के वजीरपुर, साकेत, शास्त्री पार्क, पश्चिम विहार, राज घाट, तालकटोरा स्टेडियम, अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली कैंट, पीरा गढ़ी, पूसा, शहादरा एक्सचेंज, प्रीत विहार, अशोक विहार, आरके पुरम में चालान काटे. उन वाहन मालिकों को फिलहाल छूट दी जा रही है, जिन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर स्टीकर के लिए अप्लाई किया है. उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है. लेकिन उन्हें एप्लीकेशन स्लिप दिखानी होगी, इसलिए अगर आपने HSRP के लिए अप्लाई किया है तो ये स्लिप अपने साथ लेकर चलें. इस अभियान के निशाने पर दूसरे राज्यों के रजिस्टर्ड वाहन शामिल नहीं हैं.अक्टूबर में दिल्ली सरकार ने HSRP को लेकर ऐलान किया था. नवंबर और दिसंबर में तेजी से वाहनों पर HSRP और कलर कोडेड स्टीकर लगाए गए. अभी तक दिल्ली में लगभग 70 हजार वाहनों पर HSRP और स्टीकर लगाया जा चुका है. जिनमें से 21 हजार से ज्यादा गाड़ियों पर ये नवंबर और दिसंबर में ही लगे हैं. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से पहले बेचे गए सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाना जरूरी है. दिल्ली में करीब 30 लाख वाहन हैं, जिसमें से 16 लाख टू-व्हीलर्स, 12 लाख फोर व्हीलर्स और 2 लाख कमर्शियल गाड़ियां हैं, जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है.
