loktantranews: रिसियामोड़ (बहराइच) में बाइक से चरस की तस्करी करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है। रिसिया थानाध्यक्ष संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चरस की तस्करी करने के लिए गांव से बाइक से निकला है। बाइक की डिग्गी में चरस रखी हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एसआई अरविंद कुमार को सिपाही जगन्नाथ, अनिल यादव, ओम प्रकाश पांडेय के साथ विशुनापुर अमबवा जौहर सिसई मार्ग पर भेजा। बाइक से आते हुए युवक को देखकर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान डिग्गी में एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर की पहचान अमबवा जौहर सिस ई रिसिया निवासी शमीम के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।