oktantranews: मुखबिर की सूचना पर थाना 24 पुलिस टीम ने सेक्टर- 12 में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा जहाँ कई लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मौके से आपत्तिजनक वस्तुए व मैडिसन बरामद की है।नोएडा थाना 24 पुलिस टीम को दअरसल आज दोपहर में सूचना मिली कि कई महीनों से सेक्टर 12 में एक सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने सबसे पहले मौके पर अपनी टीम के कुछ लोगो को सादा वर्दी में ग्राहक के तौर पर भेजा जहाँ ये सूचना सही पाई गई तो फिर दूसरी पुलिस टीम छापा मारा जहाँ करीब एक दर्जन लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले पुलिस ने इन सब को गिरफ्तार कर लिया है। और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि सूचना के बाद सेक्टर 12 में देह व्यापार के अड्डे पर छापे मारी की गई है जांच में सामने आया कि ऑनलाइन के जरिये ग्राहकों की बुकिंग होती थी मौके से लड़के व लड़कियों को गिरफ्तार किया है और आपत्तिजनक सामिग्री को भी बरामद किया है।
