loktantranews: दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपितों के खिलाफ ठगी का शिकार लोग लगातार सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत के लिए पहुंच रहे हैं। शिकायतकर्ताओं की संख्या 400 से अधिक पहुंच गई है। हालांकि आरोपितों के खिलाफ केस नहीं दर्ज किए जाने से ठगी का शिकार लोग निराश है और उन्होंने ट्विटर पर यूपी व नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सेक्टर-2 स्थित सी-76 में आरके इंटरनेशनल जाब एजेंसी के नाम से दफ्तर खोलकर अजय नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने का विज्ञापन दिया था। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्लंबर, फिटर, हेल्पर समेत दूसरी भर्तियों के लिए प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही थी। झांसे में आए लोगों से आरोपित ने प्रोसेसिग फीस, वीजा व पासपोर्ट के नाम पर प्रति व्यक्ति 55 हजार रुपये ठग लिए।