loktantranews: दादरी के वेद विहार में घर के सामने से गायब हुए साढ़े तीन साल के बच्चा दक्ष का शव बुलंदशहर के पास एक नहर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजन ने उसकी शिनाख्त पर कर ली है। इस घटना के बाद दादरी लोगों ने रोष जताया है। विरोध में लोगों ने शव को रख कर कई घंटे तक दादरी सूरजपुर व दादरी बुलंदशहर मार्ग को जाम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। लोगों ने मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना को देखते हुए दादरी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि दादरी में रहने वाले बिजली विभाग के जेई के 3 वर्षीय भतीजे दक्ष का अपहरण कर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है। दक्ष का शव बुलंदशहर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नहर में मिला है। दक्ष के पिता मुनेंद्र ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर दादरी में बच्चे के घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।दादरी में मुनेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं वह बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं जबकि उनके बड़े भाई जेई के पद पर तैनात हैं। बीते 31 मार्च को मुनेंद्र ऑफिस गए थे और उनका 3 साल का बेटा दक्ष घर के सामने खड़े होकर आइसक्रीम खा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में वह सबकी आंखों से ओझल हो गया। लोगों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। दक्ष के फोटो के साथ उसके अपहरण की सूचना आसपास के जिलों को दी गई। रविवार को उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां से शव वापस आने के बाद लोगों ने विरोध जताया व मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अभी तक इस मामले में हत्यारोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
