loktantranews: जिले के औद्योगिक इकाइयों में कोविड नियमों की अवहेलना करने पर सेक्टर-83 स्थित एक फैक्टरी को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है, जबकि अनमोल बिस्कुट को भी चेतावनी जारी कर जवाब मांगा गया है।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने औद्योगिक क्षेत्रों में कोविड नियमों का पालन कराने व इसकी जांच के लिए आठ टीमें गठित की है। जिसकी जिम्मेदारी उपायुक्त उद्योग व कारखाना निदेशक को सौंपी गई है। इन टीमों ने जिले के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर मौके का मुआयना किया, जिसमें अधिकांश स्थानों पर कोविड नियमों का पालन होता पाया गया। कर्मचारी मास्क व सामाजिक दूरी के हिसाब काम करते मिले। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार की टीम ने नोएडा फेस-दो क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-83 स्थित लिक्विड साबुन बनाने वाली फैक्टरी मैसर्स कुुणाल बायोटेक में कोविड नियमों का पालन नहीं होता पाया गया। यहां के कर्मचारी न तो सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे थे, न ही मास्क लगाया था। गेट पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं मिली। खामी मिलने पर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई, जिसके बाद मैसर्स कुणाल बायोटेक को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वहीं अनमोल बिस्किट को भी नियम की अनदेखी करने पर चेतावनी जारी की गई है।
