loktantranews: जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार व संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच को लेकर प्रदेश सरकार ने नए सिरे से दरें तय कर दी है। शुक्रवार को तय की गई दरों के मुताबिक जिले को ए-ग्रेड श्रेणी में रखा गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर पर तय की गई दरों में अब निजी अस्पताल द्वारा निजी लैब को सैंपल जांच के लिए भेजता है तो उसे 700 रुपये प्रति सैंपल शुल्क का भुगतान करना होगा। निजी लैब स्वयं सैंपल एकत्रित करता है तो उसे 900 रुपये व राज्य सरकार द्वारा निजी लैब को भेजे जाने वाले सैंपलों की जांच के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा एनएबीएच प्रमाणित अस्पतालों आइसोलेशन बेड के लिए 10 हजार रुपये, बिना आईसोलेशन बेड 15 हजार रुपये, वेंटीलेटर बेड के लिए 18 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित की गई है। नॉन एनएबीएच प्रमाणित अस्पतालों के लिए क्रमश ः आठ हजार, 13 हजार व 15 हजार रुपये प्रतिदिन की दरें तय की गई है। उन्होंने बताया कि डीएम सुहास एलवाई ने इसे सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक व्हाट्सअप नंबर 9354357073 जारी किया गया है। आम लोगों से अपील की गई है कि तय दर से अधिक वसूलने पर इस नंबर पर व्हाट्सअप कर मामले की शिकायत कर सकते हैं।