loktantranews: कोरोना संक्रमण के बीच काम बंद होने से दैनिक मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या आ गई। इसे हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगे आया और प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्राधिकरण के मदद से रोज दर्जनों मजदूरों को काम दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश निर्माणाधीन साइटों पर काम बंद हो गया। इन साइटों पर काम करने वाले दैनिक मजदूरों के कामकाज बंद होने से आर्थिक परेशानी शुरु हो गई। लॉकडाउन के कारण वह घर लौटने की भी हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। न तो उनके पास पैैसा बचा है, न ही परिवहन के कोई साधन है। लॉकडाउन में बिना मतलब के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। इस हालात में प्राधिकरण ने मजदूरों के लिए एक स्थान डेल्टा एक, डेल्टा दो चौक के समीप तय कर दिया है, जहां से उन्हें काम के लिए ले जाया जाएगा। प्राधिकरण ने अपने बांड टेंडर पाने वाले ठेकेदारों को इन स्थानों पर एकत्रित हुए मजदूरों से काम कराने के लिए कहा है।