loktantranews:कोरोना संक्रमण ने हम सब के परिवार को किसी न किसी रुप में प्रभावित किया है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को अब पोस्ट कोविड व ब्लैक फंगस का डर सता रहा है। प्राधिकरण द्वारा गठित डॉक्टरों के पैनल के पास कुछ इसी तरह के फोन कॉल आ रहे हैं। जिसमें लोग अपने नियर एंड डियर की उचित देखभाल व कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में लोग ज्यादा सवाल पूछ रहे हैं।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा प्राधिकरण के तर्ज पर हैलो डॉक्टर ऑन कॉल कार्यक्रम शुरु किया है। इसके लिए एक नंबर 7982121411 जारी किया गया है, जिस पर डॉक्टर सवालों के जवाब दे रहे हैं। इसमें 7 डॉक्टरों की टीम को शामिल किया गया है, जो सोमवार से रविवार शाम 4 से 5 बजे तक लोगों को फोन कॉल को सुनते हैं व धैर्यपूर्वक उनका जवाब भी देते हैं। सोमवार शाम पांच बजे तक महज दो फोन कॉल ही आए। पैनल में शामिल शारदा विश्वविद्यालय के साइक्लॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विकास कुमार शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में करीब 15 से 20 कॉल आई हैं, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज पोस्ट कोविड व ब्लैक फंगस के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। वहीं कुछ मरीज के परिजन भी कोरोना से ठीक होने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
————
ये डॉक्टर हैं पेनल में शामिल ः
सोमवार, बुधवार, रविवार को डॉक्टर विकास कुमार शर्मा।
मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा।
शुक्रवार को डॉक्टर नीरजा अग्रवाल।