loktantranews: जिले में कोरोना जांच के साथ टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके कारण टीकाकरण का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 10263 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में एंटीजन जांच के बाद लोगों को टीके की पहली व दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष के बीच आयु के 8409 लोगों को विभिन्न केंद्रों पर टीके की पहली डोज दी गई। 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के 316 बुजुर्गो को पहली और 146 ने दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष के बीच 1,053 लोगों को पहली और 334 को टीके की दूसरी डोज दी गई। एक स्वास्थ्यकर्मी और चार फ्रंटलाइन वारियर्स ने भी दूसरी डोज ली। टीकाकरण के लिए लोगों को सहूलियत देने के लिए जिला प्रशासन ने 78 केंद्र बनाए है। जिनमें बुधवार तक 67 केंद्रों को पोर्टल पर अपलोड कर सुविधा शुरू कर दी गई, जबकि शेष केंद्रों को जल्द शुरू करने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही इन पर भी टीकाकरण शुरु कर दिया जाएगा।
