loktantranews :वर्ष 1975 में आई फिल्म रोटी की असली पटकथा दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर के दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर लिखी गई। फिल्म रोटी में आपने अभिनेता राजेश खन्ना को एक रोटी के हथकड़ी पहनते देखा होगा। लेकिन दादरी के होटल में लिखी पटकथा में एक होटल कर्मचारी ही अपने साथी की हत्या दो रोटी मांगने पर न देने के कारण कर दी। हैरत में डालने वाली यह खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध हैं कि रियल जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है।
अब हम आपको विस्तार से कहानी की पटकथा सुनाते हैं। हुआ यूं कि दादरी के एक होटल शंकर व मनोज नौकरी कर रहे थे। शंकर को कुछ दिनों पहले होटल से निकाल दिया गया। करीब एक सप्ताह पहले शंकर शराब के नशे में अपने साथी मनोज से दो रोटी खाने के लिए मांगा। मनोज ने होटल बंद होने की बात कहकर शंकर को वहां से भगा दिया। यह शंकर को नगवार गुजरा। कुछ देर बाद लौट आया व भारी पत्थर उठा कर उसने मनोज के सिर पर मार दिया। जिससे मनोज की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर पत्थर बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने रोटी न देने के कारण हत्या की बात को कबूल कर लिया है।