loktantranews: ग्रेनो प्राधिकरण ने अपनी 122वीं बोर्ड बैठक में युवा वर्ग को ध्यान में रख भारी-भरकम बजट को मंजूरी दी है। जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये का बजट खेल स्टेडियम व मैदान को विकसित करने के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने में आड़े आ रही स्किल की समस्या को दूर करने के लिए कौशल विकास विभाग की स्थापना करेगा। इसे बोर्ड से मंंजूरी के बाद शासन स्तर पर मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि गौतमबुद्धनगर फार्मूला वन रेस के बाद पहली बार विश्व पटल पर खेल के क्षेत्र में छा गया था। इसके बाद यहां के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का होम ग्राउंड बनने के बाद क्रिकेट मेें भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। यहां के मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भी मान्यता मिल गई। जिसके बाद यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट देवधर ट्राफी का भी डे-नाइट मैच पहली बार पिंक गेंद से खेला गया था।
