loktantranews: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर से होकर गुजरने वाली यमुना एक्सप्रेसवे शुक्रवार को एक तेज रफ्तार इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। इस कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को गौतमबुद्धनगर के जेवर व दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसा शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है। जिसमें जेवर टोल प्लाजा के आसपास के इलाके में इनोवा कार एक ट्रक में पीछे से जाकर अनियंत्रित गति से टकरा गई। सूचना पाकर आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जेवर थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
