loktantranews: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में वांछित 2 लाख के इनामी डकैत बावरिया अजय कालिया को उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने नोएडा में ढेर कर दिया है। अजय पर मथुरा से एक लाख, अलीगढ़ और पलवल से 50-50 हजार और बदायूं जिले से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-20 इलाके के सेक्टर-14 में नाले के समीप हुई। वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर रेवाड़ी में रह रहा था।
अजय कालिया को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नोएडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि वह हरियाणा के रेवाड़ी में छिपकर रह रहा था। उसके खिलाफ यूपी के मथुरा, अलीगढ़, बदायूं और हरियाणा के पलवल आदि में हाईवे पर लूट, डकैती और बलात्कार व दुष्कर्म जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। अजय अलीगढ़, पलवल और बदायूं पुलिस की भी रडार पर था। टॉस्क फोर्स के अनुसार बुलंदशहर में 2015 में हाइवे पर हुए गैंगरेप में सीबीआई को भी अजय कालिया की तलाश थी।