loktantranews: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धगन के ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बिसरख पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो मोदीनगर गाजियाबाद व पंचशील कॉलोनी गौड़ सिटी के समीप के रहने वाले हैं। आरोप है कि अभियुक्त अमित कुमार व शिवानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज कर लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे, फिर फ्लैट पर ले जाकर मोटी रकम की मांग करते थे। नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते थे। इनके शिकार एक व्यक्ति ने हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख रुपये मांगने की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की चारदीवारी के पीछे पहुंचा दिया है।
