loktantranews: कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तीसरी लहर की आहट को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सोमवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन सिलिंडर भर कर रखे सिलिंडर का प्रेशर भी जांचा जो सही पाया गया।
औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि सोमवार को सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेडिकल ऑक्सीजन निर्माण ,टेस्टिंग व फिलिंग संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पांच ऑक्सीजन सिलिंडर के प्रेशर की जांच मौके पर ही करवाई गई जो कि सही पाई गई।
मेडिकल ऑक्सीजन को आत्यनुधिक उपकरणों द्वारा संचालित किया जा रहा है। आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स के वर्क्स मैनेजर नवीन मिश्र ने उन्हें बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन की रिफिलिंग क्षमता 300 सिलेंडर प्रति शिफ्ट से 900 सिलेंडर प्रति तीन शिफ्ट में की जा सकती है। जिसे जिलाधिकारी के निर्देशों अनुसार 1100 सिलेंडर प्रति तीन शिफ्ट में रिफिलिंग करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही जिले को एक अन्य मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट की सौगात मिलेगी, जिसकी क्षमता 300 सिलेंडर प्रति शिफ्ट होगी। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग यूनिट का निरीक्षण भारत सरकार व राज्य सरकार औषधि निरीक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। इसके बाद प्लांट को संचालित करने की अनुमति मिल जाएगी।
———