loktantranews: दिल्ली व गाजियाबाद से सटे गौतम बुध नगर के गौर सिटी के 7th एवेन्यू में शुक्रवार रात करीब 10 बजे आग लग गई। सोसायटी के बेसमेंट संख्या 4 से आग की लपटें धीरे-धीरे ऊपरी मंजिल तक भी पहुंच गई आग लगने की सूचना पाकर यहां रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई ।लोग जान बचाकर भागने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के आग बुझाने शुरू कर दिया। इस घटना के समय बेसमेंट संख्या चार में कई वाहन भी मौजूद थे ।इन वाहनों में आप लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से आपको बहुत तक पहुंचने से रोक दिया। 32 फ्लोर की बिल्डिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों के बाहर आने में हुई। सीढ़ियों से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया। हर तरफ बस धुआं-धुआं ही नजर आ रहा है।
