loktantranews: 11 वर्षीय मिराया अग्रवाल ने 20 जनवरी को चामुंडा टेनिस अकादमी, करनाल में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन( एआईटीए) के सीएस 7 टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर -12 और अंडर -14 में 3 इवेंट जीत कर परचम लहराया। वह ग्रेटर वैली स्कूल में 5वीं की छात्रा है व जीटा सेक्टर में रहती है।
कोच जितिन व विक्रम ने बताया कि मिराया ने अंडर -12 का एकल जीता और वह अंडर -14 एकल में उप विजेता बनी। उन्होंने रीत अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप करके अंडर-14 डबल्स भी जीता। मिराया अब जनवरी 2022 की नई एआईटीए रैंकिंग में देश मे 14वें नंबर पर है। इस टूर्नामेंट के अंक जुड़ने के बाद, मिराया भारत में लड़कियों के अंडर -12 के शीर्ष 8 में प्रवेश करेगी। वह लड़कियों की अंडर -14 एआईटीए रैंकिंग में भी आगे बढ़ रही है। जल्द वह उसी शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएगी। वह जेपी अटलांटिक क्लब, ग्रेटर नोएडा में ड्यूस अकादमी से टेनिस की बारीकी सीख रही है। मिराया की मां निधि गुप्ता शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। पिता अमित अग्रवाल एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर हैं