loktantranews: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सोमवार अलसुबह करीब चार बजे मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के समय हथियारबंद बदमाशों ने पत्नी, बेटे और मां को गन प्वॉइंट पर लेकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद करीब 600 डॉलर, ढाई लाख नगदी सहित साढ़े तीन लाख की ज्वेलरी समेट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू की है। बीटा दो सेक्टर में सर्वग्य जैन का तीन मंजिला मकान है। वह मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं। गुजरात में उनकी तैनाती है। यहां पर उनकी पत्नी शिल्पा, मां शशि जैन और 10 साल का बेटा सिद्धार्थ रहता है। सोमवार सुबह करीब चार बजे सर्वग्य जैन गुजरात जाने के लिए फ्लाइट लेने के लिए निकले। इसके बाद बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। घर में पत्नी और बेटे को कमरे में बंद कर दिया। मां को एक बदमाश गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद लूट पाट की। बदमाशों के जाने के बाद सर्वग्य जैन की मां ने दरवाजा खोला। बहू और पोते को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया, “सेक्टर बीटा दो में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सर्वग्य जैन के परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश ढाई लाख नगदी, मोबाइल सहित ज्वेलरी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए ।
