loktantranews:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार रात सराफ अमित वर्मा की निर्मम हत्या उसकी पत्नी व बेटी ने मिलकर कर दी। पूरे मामले में प्रेम प्रसंग व प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चंद घंटो में ही में इस घटना का पर्दाफाश करते हुए कहा कि अमित वर्मा का एक अन्य महिला के साथ संबंध थे। वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करता था। मां पर अत्याचार बेटी को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इससे तंग आकर मां बेटी ने सराफ अमित वर्मा की हत्या का प्लान तैयार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद में सराफ अमित वर्मा की हत्या की साजिश बेटी ने अपराध पर आधारित टीवी सीरियल देखकर रची थी। उसने बताया कि वह पिछले छह महीने से खास तौर से इन सीरियल में यह देखती थी कि हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाया जा सकता है। इसके आधार पर ही पूरी साजिश तैयार की थी लेकिन इसे वह पूरी तरह से अंजाम नहीं दे पाई। उससे की गई पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसकी साजिश में शव को कार में रखकर जिले की सीमा से दूर ले जाना था लेकिन वह ऐसा कर नहीं सकी। उसे डर था कि अगर और समय बीत गया तो दिन निकल जाएगा और वह पकड़ी जाएगी। इसलिए, घर से दो किमी. दूर पर ही कमला नेहरू नगर के सुनसान रहने वाले इलाके में कार छोड़कर चली गई।सीओ ने बताया कि वापसी में साजिश के तहत ही वह मेन गेट से घर में नहीं घुसी। उसने मेन गेट की कुंडी बाहर से लगाई और खुद पीछे के दरवाजे से अंदर गई। पुलिस के आने पर उसने कहा कि पिता झगड़ा कर रहे थे और उन्हें घर में बंद करके कहीं चले गए हैं।उसने पहले से सोच रखा था कि पुलिस के सवालों का क्या जवाब देना है? लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गई। उसने छठी तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था।
