Loktantranews: नोइडा प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-93 में एक प्ले स्कूल को सील कर कब्जे में ले लिया। दस करोड़ रुपये से अधिक बकाया होने पर यह कार्रवाई की गई। इससे पहले स्कूल का आवंटन निरस्त कर दिया गया था। प्राधिकरण ने यह कार्रवाई स्कूली बच्चों के जाने के बाद की।
अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से कुछ साल पहले गेझा गांव से लगे सेक्टर-93 में भूखंड आवंटित किया गया था। यह भूखंड मैसर्स प्रज्ञा वतरण एजुकेश सोसाइटी के नाम से आवंटित हुआ था। यहां पर अब प्ले स्कूल संचालित हो रहा था। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय तो भूखंड की कीमत प्राधिकरण में जमा की गई। बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। बकाया नहीं मिलने पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन भूखंड मालिक की ओर से पैसे जमा नहीं किए गए। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के संस्थागत विभाग ने भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया। इसकी जानकारी भूखंड मालिक को दी गई थी। इसके बावजूद मौके पर स्कूल चल रहा था। नोएडा प्राधिकरण की टीम बुधवार दोपहर को मौके पर गई और सील लगातार जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से पहले स्कूल में पढ़ रहे बच्चे जा चुके थे।