loktantranews: हर किसी का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी कर अच्छी सी नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेटल हो जाए। मूलरूप से आजमगढ़ के खार गांव केरहने वाले मदन सिंह भी इसी उम्मीद से दिल्ली से मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्स किया। फैशन डिजाइनिंग की तालीम ली। इंब्रोडरी का काम सीखा, लेकिन नौकरी हाथ नहीं आ रही थी। कई बार साक्षात्कार के बाद कॉल कर बुलावा भेजने का झूठा आश्वासन से आहत होकर उन्होंने खुद का कारोबार शुरू करने की ठान ली। 2001 में नोएडा फेज दो स्थित हौजरी कांप्लेक्स में इंब्रोडरी का जॉब वर्क करना शुरू किया। धीरे-धीरे अपने मार्केटिंग का हुनर आजमाया और एक्सपो मार्ट में लगने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का विजिट करना शुरू किया। वहां से लेदर केकारोबार में कदम रखने क ी प्रेरणा मिली। जिसके बाद साल 2018 में अर्बन कार्निवाल के नाम से कंपनी बनाकर लेदर के गिफ्ट आइटम बनाना शुरू किया। चार लोगों से शुरू की कंपनी इस समय करीब 25 लोग काम कर रहे हैं। इनके उत्पाद घरेलू बाजार के साथ यूएस व स्पेन समेत अन्य देशों में निर्यात किए जा रहे हैं।
——