डीटीसी बसों के नोएडा एंट्री पर लगेगी पाबंदी

ताजा खबरें न्यूज़

Loktantranews: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के दौरान दिल्ली के चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज के जरिए आने-जाने वाली डीटीसी बसों के रूट में भी बदलाव किया जाएगा। यह बसें मयूर विहार, कोंडली और झुंडपुरा के जरिए होकर अपने गंतव्य के लिए चलेंगी। दोनों कार्यक्रम के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के अधिकारियों ने बैठक की। सेक्टर-14 कार्यालय में यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अन्य जिलों के अधिकारियों को बताया गया कि दोनों बड़े कार्यक्रम के दौरान अधिक संख्या में लोगों के आने के कारण नोएडा की सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा। इसके लिए नोएडा यातायात पुलिस द्वारा विस्तृत एडवाइजरी तैयार की जा रही है। यातायात प्लान पर सभी अधिकारियों से व्यापक चर्चा की गई। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो और यमुना एक्सप्रेसवे पर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे वाहन नेशनल हाइवे-9 एवं 24 का प्रयोग कर आ-जा सकेंगे। डीटीसी बसें डीएनडी, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर रास्ते का प्रवेश न कर मयूर विहार, कोंडली, झुंडपुरा से होकर गंतव्य को जा सकेंगी। महत्वपूर्ण रास्तों पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई के लिए एआरटीओ, एआरएम एवं यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *