Loktantranews: रविवार को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सड़कों पर जुलूस निकाले जाने के कारण वाहन चालकों को जाम में फंस कर समय बर्बाद करना पड़ा। वहीं सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर पूरे दिन वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। महामाया फ्लाईओवर से लेकर चिल्ला बॉर्डर के बीच वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ा। यहां नोएडा ट्रैफिक पुलिस की सारी तैयारी धराशायी नजर आई। दरअसल, सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। यहां स्मारक स्थल पर सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे के बाद यहां भीड़ पांच हजार हजार को पार कर गई। हजारों की संख्या में लोग दोपहिया, चार पहिया, बस, आटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, कैब, टैंपो आदि से पहुंचे। दोपहिया और चार पहिया चालकों ने निर्धारित स्थल पर वाहन खड़े करने के बजाए स्मारक के बाहर गलत तरीके से वाहनों को पार्क कर दिया। इससे लोगों को फुटपाथ पर चलने के लिए जगह नहीं मिली। जिससे लोग सड़क पर चलने को मजबूर हुए। कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेनो, गाजियाबाद, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से पहुंचने वाले लोगों की संख्या हजारों को पार कर गई। इस वजह से दलित प्रेरणा स्थल के पास फिल्म सिटी फ्लाईओवर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। ट्रैफिक कर्मियों ने काफी मशक्कत कर वाहनों को आगे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे। इस कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई। ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण लोग अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचे। शाम चार बजे तक तक वाहन रेंग-रेंगकर चलें। महामाया से डीएनडी लूप और चिल्ला बॉर्डर तक वाहन चालकों का जाम में फंसने से काफी समय बर्बाद हुआ।