नेपाल अपने यहां उत्पादित 50 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को देने पर सहमत हुआ है. इसकी पुष्टि करते हुए नेपाल के ऊर्जा सचिव ने कहा कि ‘बांग्लादेश को आने वाले मॉनसून के दौरान बिजली आपूर्ति करने को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ सहमति बनी है.’
ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार घिमिरे ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि ‘इसे लेकर बीते हफ़्ते राजस्थान के माउंट आबू में हुई ऊर्जा बैठक में भारत के साथ समझौता हुआ.’
बीते शुक्रवार को नेपाल और भारत के ऊर्जा सचिवों के बीच संयुक्त कार्यकारी समूह और शनिवार को संयुक्त संचालन समिति की बैठकें हुई थीं.