डेढ़ सौ से अधिक स्मार्ट मीटर हुए खराब

ताजा खबरें न्यूज़

loktantranews: प्रदेश के शो-विंडो नोएडा में उपभोक्ताओं के घरों पर लगे स्मार्ट मीटर में बिल गड़बड़ आने की शिकायतें आ रही है। इन शिकायतों के बीच अगस्त में मौसम का असर स्मार्ट मीटरों पर देखने को मिला। आसमान में बादलों की गर्जन व बिजली कड़कने से खराब हुए स्मार्ट बिजली मीटरों की शिकायतें बड़ी संख्या में दर्ज हो रही हैं। महज एक माह में ही डेढ़ सौ से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के खराब होने के मामले सामने आए हैं, जबकि हकीकत में यह आंकड़ा हजारों में हैं।  शहर में अगस्त में ही केवल बिजली कड़कने से 150 से अधिक स्मार्ट मीटर के खराब होने से उपभोक्ता परेशान होने लगे हैं। सबसे ज्यादा 45 स्मार्ट मीटर की खराबी की शिकायत ग्रामीणों क्षेत्रों में सामने आई हैं।  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने गौतमबुद्धनगर सहित प्रदेश के सभी जिलों से खराब हुए स्मार्ट मीटरों की रिपोर्ट तलब की है। जिले के हर विद्युत विरतण खंड में औसतन 10 से 15 स्मार्ट मीटर के खराब होने की शिकायतें आई है। यूपीपीसीएल के चेयरमैन की तरफ से स्मार्ट मीटरों के खराब होने की शिकायत मांगे जाने के बाद जिले के मुख्य अभियंता ने सभी विद्युत वितरण खंड से इसको लेकर 24 घंटे के अंदर सूचना तलब की है। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली कड़कने के कारण स्मार्ट मीटर के सेंसर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे मीटरों का हार्डवेयर भी प्रभावित हुआ, जिससे उनमें लगे सिम ने काम करना बंद कर दिया। इससे बिजली की आउटगोइंग सप्लाई बंद हो गई। वहीं जिले में बड़े पैमाने पर बिजली कड़कने से स्मार्ट मीटर खराब होने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। उपभोक्ता परिषद के अवधेश वर्मा का कहना है कि यूपी पावर कारपोरेशन के पूर्व प्रबंधन ने स्मार्ट मीटरों की खरीद से पहले उसकी गुणवत्ता को ठीक से नहीं जांचा परखा है।