नोएडा एक्सटेंशन स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन इमारत में शुक्रवार को लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। जिसमे उपचार के दौरान और चार मजूदरों की शनिवार को मौत हो गई। इस तरह से घटना में मारने वाले कुल मजदूरों की संख्या बढ़कर 8 हो गए।रो प है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। वहां हादसे से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं थे। इसको लेकर मजदूरों ने नाराजगी जाहिर की है। आम्रपाली बिल्डर के दिवालिया घोषित होने पर एनबीसीसी ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को प्रोजेक्ट के निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि मजदूरों को लिफ्ट का इस्तेमाल करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट उपलब्ध नहीं करवाए गए। बिल्डिंग से कोई सामान गिर जाए तो उसे रोकने के लिए जाल भी नहीं लगा था। मेजदूरों का आरोप है कि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से लोग हादसे का शिकार हुए और उनकी जान चली गई। मजदूरों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पिछले कई दिन से लिफ्ट गड़बड़ कर रही थी। उसमें खटखट की आवाज आ रही थी। इसकी शिकायत मजदूरों ने ठेकेदार से भी की थी। इसके बावजूद कंपनी और ठेकेदार ने लिफ्ट को ठीक नहीं कराया और वह टूट गई। यदि लिफ्ट की मरम्मत करा ली जाती तो शायद यह हादसा नहीं होता।