महंगी बोतल में सस्ती शराब का काला कारोबार

टॉप स्टोरी ताजा खबरें न्यूज़

Loktantranews:नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के क्लिंक रेस्टोरेंट एंड बार में ग्राहकों को महंगी शराब परोसने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार रात को क्लिंक रेस्टोरेंट एंड बार में छापा मार कर मामले का पर्दाफाश किया है। मौके से 395 बीयर की केन और 293 बोतल अंग्रेजी शराब भी आबकारी व सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने बरामद कर जब्त कर लिया है। छापे के दौरान पता चला कि रेस्टोरेंट एंड बार में महंगीबोतल में सस्ती शराब भर कर ग्राहकों को परोसी जा रही थी। इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने मोहम्मद नवाज निवासी पश्चिम बंगाल व महेश निवासी राय बरेली को गिरफ्तार किया है। दोनों रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते हैं। मामले में मालिक की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को लगातार गार्डन गैलेरिया स्थित कुछ रेस्टोरेंट एंड बार में शराब की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेतेहुए आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक गुप्त टीम बनाई व मंगलवार रात क्लिंक रेस्टोरेंट एंड बार में छापा मारने पहुंच गई। ग्राहक बनकर पहुंचे टीम के सदस्यों को यहां महंगी बोतल में सस्ती शराब परोस दी गई। जिसकी जांच में पता चला कि महज 770 रुपये की स्टलिंग रिजर्व ब्रांड के शराब को टीचर और ब्लैकडॉग जैसे महंगे ब्रांड की बोतल में भरकर परोसी जा रही थी। टीचर और ब्लैक डॉग शराब की बोतल का बाजार मूल्य 1800 से 2000 रुपये तक है। इस तरह से एकमहंगी शराब की बोतल में सस्ती शराब भर कर करीब 1200 से 1400 रुपये वसूल कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है किमौके पर मिली शराब को जब्त कर लिया गया है। इसमें बार मालिक समेत अन्य कर्मचारियों के सांठगांठ की भी जांच की जा रही है। वहीं आबकारी निरीक्षक रविजायसवाल का कहना है कि मौके से बरामद शराब को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बार का लाइसेंस निरस्त करने की भी अनुशंसा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *