Loktantranews: नोएडा सेक्टर-16 फिल्म सिटी और नोएडा दिल्ली लिंक रोड से सेक्टर-62 को जोड़ने वाली साढ़े पांच किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क पर यातायात नियम रोज दरक रहे हैं। अक्सर वाहन चालक इस रोड पर गति सीमा का उल्लंघन करते हुए नियमों को तार-तार करते हुए नजर आ जाते हैं। यातायता विभाग ने नौ माह में 45 हजार से अधिक वाहनों का चालान काटा है। इस रोड पर वाहन चालकों की मनमानी के कारण कई बार बड़े हादसे भी हुए हैं, जिसमें वाहन चालक व कार सवार लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। इसके बाद भी हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ है। यातायात विभाग के अांकड़ों के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर हर माह करीब पांच हजार से अधिक वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। पिछले 9 माह के दौरान करीब 45 हजार वाहन चालकों को यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा है। जबकि हकीकत में इससे कई गुना अधिक वाहन चालक एलिवेटेड रोड पर रफ्तार का रोमांच भरते हैं। इसके अलावा यहां पूर्व में वाहन चालक जश्न मनाते और सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते हुए पकड़े जा चुके हैं। ऐसे वाहन चालकों पर सख्तीबरतने के लिए यातायात विभाग ने नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने व उतरने वाले सभी लूप परस्पीड डिटेक्टर और नंबर प्लेट डिटेक्टर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।