पहले मैच में छाए ध्रुव जुरेल

Uncategorized

Loktantranews noida: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के दौरान ध्रुव जुरेल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस युवा विकेटकीपर बैटर ने अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पर भी कब्जा जमा लिया। जुरेल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ-साथ एक और सरप्राइज मिला है। मॉरिस गैरेज (MG) इंडिया ने जुरेल को तोहफे में हेक्टर गाड़ी देने का फैसला लिया है। मॉरिस गैरेज इंडिया के आधिकारिक ट्विटर (अब X) पर इसकी जानकारी दी गई है। ध्रुव ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 जबकि दूसरी पारी में नॉटआउट 39 रनों की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम को 192 रनों का टारगेट मिला था। जवाब में एक समय भारत का स्कोर 84/0 था और देखते ही देखते स्कोर 120/5 हो गया। टीम इंडिया पर इसके बाद हार का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में ध्रुव ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *