सीसीटीवी कैमरों से और सुरक्षित होगा एलिवेटेड रोड पर सफर

टॉप स्टोरी ताजा खबरें न्यूज़

Loktantranews सेक्टर-18 से सेक्टर-60 के बीच करीब छह किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर 50 से अधिक आधुनिक क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की मदद से सफर सुरक्षित होगा। इसके अलावा आए दिन वाहनों से स्टंट करने वालों पर भी अंकुश लगेगा और रफ्तार पर ब्रेक लगेगा।


दरअसल, आए दिनों एलिवेटेड रोड पर स्टंट और रफ्तार का रोमांच भरते हुए सैकड़ों वाहन चालकों को यातायात विभाग ने पकड़ा और चालान काट कर दंडित भी किया। विभाग के आंकड़ों के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे अधिक एलिवेटेड रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। ये आंकड़े सामने आने के बाद यातायात विभाग ने सख्ती बढ़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण से एलिवेटेड रोड पर अतिरिक्त कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार रात से एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया। ये सभी कैमरे स्पीड रीडर और नंबर प्लेट रीडर होंगे। जिससे गति सीमा पर अंकुश लगाने के साथ नंबर प्लेट से वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जा सकेगी। सीसीटीवी लगाने का काम तय समय में पूरा करने के लिए यातायात विभाग ने शनिवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक के लिए एलिवेटेड रोड पर डायवर्जन की एडवाइजरी भी जारी कर वाहन चालकों से रात में एलिवेटेड रोड पर न आने की अपील की थी। प्राधिकरण के इलेक्टि्रकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा यातायात विभाग से मिले प्वाइंट पर करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें गिझोड़ लाल बत्ती के ऊपर, इस्कॉन मंदिर के पास उतरने वाले मार्ग पर, इस्कॉन के सामने एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले मार्ग पर, सेक्टर-60 में एलिवेटेड रोड पर चढ़ने व उतरने वाले मार्ग पर व सेक्टर-18 के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ने व उतरने वाले प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले करीब 10 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *