Loktantranews: ट्रेन के सफर में रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए हर मुमकिन सुविधाओं का इंतजाम करती है। फेस्टिवल के दौरान तो ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर बिना टिकट वाले पैसेंजर्स को रोकने के लिए रेलवे पूरी तरह से एक्शन में हैं ।
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 9 अक्टूबर को रेलवे ने एक दिन में 8.66 लाख रुपये का जुर्माना काटा। इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने 120 TTE को ड्यूटी पर लगाया है, जिन्होंने 3,092 से अधिक लोगों का जुर्माना काटा है।