सामूहिक विवाह के लिए 12 जनवरी तक पंजीकरण

ताजा खबरें न्यूज़

loktantranews: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में सामूहिक विवाह के लिए 16 जनवरी 2024 तिथि निर्धारित की गई है। अतः सामूहिक विवाह के लिए शहरी क्षेत्र के निवासी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवासी विकास खंडों में सामूहिक विवाह के लिए 12 जनवरी 2024 तक ससमय अधिक से अधिक संख्या में किसी भी जन सेवा केंद्र से या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आकर https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने योजना की पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए, विवाह के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, आवेदक की वार्षिक आय सीमा 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, कन्या का स्वयं के नाम से बैंक खाता होना चाहिए, आवेदक वर व कन्या का आधार कार्ड, आयु प्रमाणित करने के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र होना चाहिए, अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए, विवाह के लिए विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 51000/- रूपये प्रति जोड़े पर खर्च किए जाते हैं, जिसमें से 35000/-रुपए कन्या के बैंक बचत खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। विवाह सामग्री 10000/-रूपये का सामान दिया जाता है तथा 6000/-रूपये प्रति जोड़ा भोजन, बिजली पानी व टेंट की व्यवस्था पर खर्च किया जाता है।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *