वंडर्स क्लब की हैट्रिक, इनेश का क्रिकेट विश्वकप में चयन

Sports

Loktantranews: वंडर्स क्रिकेट क्लब नोएडा की अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में हैट्रिक हो गई। इस क्लब के तीसरे खिलाड़ी के रूप में सेक्टर-110निवासी युवा क्रिकेटर ईनेश महाजन का चयन अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाली विश्वकप टीम के लिए कर लिया गया है। जो दक्षिण अफ्रीका के पांच अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा। ईनेश महाजन वंडर्स क्लब के तीसरे खिलाड़ी हैं जिनका चयन अंडर-19क्रिकेट विश्वकप में हुआ है। इससे पहले इसी क्लब के सेक्टर-51 निवासी शिवम मावी व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले ध्रुव जुरैल भीअंडर-19 विश्वकप मैच खेल चुके हैं। जिसमें ध्रुव जुरैल बतौर उपकप्तान योगदान दिया था।सेक्टर-34 स्थित बिलाबोंड स्कूल में चल रही वंडर्स क्लब के कोच व संचालक फूलचंद शर्मा ने बताया कि वह मैदान पर खिलाड़ियों कोशिष्टाचार के साथ कठिन अभ्यास कराते हैं। इस अभ्यास में तप कर निकलने वाला खिलाड़ी हीरे की तरह चमकता हुआ सफलता की सीढ़ीचढ़ता है। इस क्लब ने कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नोएडा का नाम सुर्खियों में लाने का काम किया है। हरौलाएक्सप्रेस के नाम से चर्चा में आए जिले के पहले आईपीएल खिलाड़ी परविंदर अवाना भी इसी क्लब के खेल विद्यार्थी रहे हैं। इसके बादशिवम मावी, हर्ष त्यागी, ध्रुव जुरैल, कर्ण शर्मा सहित दर्जनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वंडर्स क्लब से लेकर बीसीसीआई की घरेलू मैचों मेंअपनी योग्यता को साबित किया है। हाल में ही इस क्लब के खिलाड़ी हर्ष त्यागी ने बीसीसीआई के विजय हजारे ट्राॅफी में कुल सातविकेट लेकर सुर्खियां बटोरी है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाफ मैच में उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन बल्लेबाजों को आऊट कर पवेलियनका रास्ता दिखाया।बतौर विकेट कीपर हुआ ईनेश का चयन:लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे नोएडा के ईनेश महाजन ने चयनकर्ताओं के साथ बीसीसीआई का ध्यान अपने तरफ खींचने में सफल रहे।वह अंडर-19, अंडर-23 समेत अन्य घरेलू क्रिकेट श्रृंखलाओं लगातार शानदार प्रदर्शन किया। चाहे विकेट कीपिंग हो या पिच पर बल्ले सेरन बटोरना, वह कभी भी पीछे नहीं हटे। लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण उनका चयन बतौर विकेट कीपर अंडर-19 विश्वकप के लिएभारतीय टीम में किया गया है।—ईनेश के चयन पर जताई खुशी :कोच फूलचंद शर्मा ने बताया ईनेश के चयन होने पर क्लब में एक स्वागत व बधाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें केक खिलाया। क्लब सेप्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा क्रिकेटरों को भी अपने सीनियर खिलाड़ियों को देख कर अभ्यास में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *