विदेश में बैठे साइबर ठगों को सिम मुहैया कराने वाला नेपाली नागरिक गिरफ्तार

ताजा खबरें न्यूज़

Loktantranews: भारत में फर्जी आईडी पर सिम लेकर कंबोडिया नेपाल और थाईलैंड में साइबर ठगों सप्लाई करने वाले एक शातिर को रविवार को नोएडा एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नेपाल का नागरिक है और साइबर गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 33 सिम कार्ड, दो नेपाली पासपोर्ट, दो मोबाइल और एक मैकबुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। एसटीएफ की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।नोएडा एसटीएफ की टीम ने रविवार को नेपाली नागरिक सुनील खड़का ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था। नोएडा एसटीएफ की टीम ने उसे पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम को यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि भारत में फर्जी आईडी कार्ड पर सिम लेकर विदेशी साइबर ठगों को बेचने वाला गिरोह एनसीआर में सक्रिय है। एसटीएफ की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। इसमें एसटीएफ को पता चला कि पिछले महीने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में साइबर क्रिमिनल्स का एक गिरोह का खुलासा हुआ था जो कंबोडिया में कॉल सेंटर खोलकर भारतीय नागरिकों से ठगी कर रहे थे। इसमें गिरफ्तार नेपाली नागरिक सुनील का भी नाम आया था। उसे वक्त सुनील कोलकाता के रास्ते थाईलैंड भाग गया था। 19 अप्रैल को सुनील थाईलैंड से भारत आया और ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था। तभी एसटीएफ की टीम को इसकी जानकारी हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी एचडी किया हुआ है और वर्ष 2007 में कारोबार के सिलसिले में थाईलैंड गया था। थाईलैंड में रहने के दौरान उसने क्रिप्टो करेंसी खरीदने बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान वह अपने नेपाली दोस्त श्याम अधिकारी के संपर्क में आया और फिर साइबर क्राइम करने लगा। प्राथमिक की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी कई डॉलर रकम लेकर सिम को नेपाल के रास्ते गंतव्य तक भेजता था। मार्च 2024 में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने कंबोडिया से चल रहे एक साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा करते हुए चीन के नागरिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *